बिलावल ने मोदी को कहा ‘कसाई’

0
बिलावल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस्लामाबाद : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तानी सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों में तिलमिलाहट साफ नजर आ रही है और उनके नेता अब बदजुबानी पर उतर आए हैं। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात और कश्मीर का कसाई तक कह डाला।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर पर भारत के रुख से गदगद हुआ चीन

उल्लेखनीय है कि उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने PoK में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के लॉन्च पैड को ध्वस्त करते हुए कई आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना में तनातनी शुरू हो गई है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया था। यहां तक कि पाकिस्तान ने आनन-फानन में संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर भारत के खिलाफ प्रस्ताव तक पास किया था। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर में मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी को कश्मीर का हीरो तक बता दिया। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी दुनिया में जोरदार समर्थन मिला था। यहां तक कि पाकिस्तान में होने वाले SAARC सम्मेलन में भारत समेत कई देश शामिल नहीं हुए जिसके कारण सम्मेलन का मेजबान पाकिस्तान को इसे रद्द तक करना पड़ा और उसकी काफी किरकिरी हुई थी।
अगले पेज पर पढ़िए- बिलावल ने और क्या क्या कहा ?

इसे भी पढ़िए :  काबुल में अस्पताल पर ISIS आतंकियों का हमला, 30 की मौत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse