समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश ही पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले कल ही सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि अखिलेश ही हमारे सीएम कैंडिडेट हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कहा, “मीडिया में कन्फ्यूजन है, पार्टी और आमलोगों में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। एसपी जीतेगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।” गौरतलब है कि तीन दिन पहले तीन (14 अक्टूबर को) ही समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि 2017 में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा। मुलायम ने संकेत दिया था कि सपा मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से तय चेहरा बदल भी सकती है। इसके बाद उनके छोटे भाई और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश का पक्ष लेते हुए चिट्ठी लिखकर मुलायम सिंह से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की थी।
अगले पेज पर पढ़िए- रामगोपाल में चिठ्ठी में क्या लिखा था