विहिप चलाएगी ‘घर वापसी’ अभियान

0
विहिप

कानपुर : देश और धर्म रक्षा पर संतों के साथ चिंतन-मनन करने बैठे विश्व हिंदू परिषद ने अपने मिशन की रूपरेखा तय कर ली है। युवा संतों के साथ विहिप अब छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर धर्मांतरण रुकवाएगी, धर्म परिवर्तित कर चुके परिवारों की घर वापसी कराएगी। हिंदू परिवारों में जाकर युवतियों को लव जेहाद के प्रति आगाह करेगी।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ में सात महिला समेत 38 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संतों के मार्गदर्शन पर कार्ययोजना के लिए विहिप का शहर में पहला दो दिवसीय युवा संत चिंतन वर्ग सोमवार को गंगागंज स्थित नारायणा विद्यापीठ में शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में अयोध्या से आए महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास शास्त्री ने देश के सीमांत क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की। कहा कि अगर हमारे भाई ईसाई बन जाएंगे या फिर इस्लाम धर्म कुबूल कर लेंगे तो फिर कहां से धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा हो पाएगी। देश बढ़े संकट से गुजर रहा है। यहां आतंकवाद, अलगाववाद और तमाम तरह की विषमताएं दिख रही हैं। अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड में लोग ईसाई धर्म अपना रहे हैं। ऐसे में भेदभाव, अलगाववाद, छुआछूत, घृणा को दूर करना होगा। विहिप के महामंत्री संगठन दिनेश चंद्र ने कहा कि संतों के मनन और विचारों से मजबूत समाज का गठन किया जाएगा। पुराने संत अपना कर्म, धर्म बखूबी निभा रहे हैं। मौजूदा परिवेश में नए संतों पर जिम्मेदारी ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  महिला कांग्रेसी नेता ने लिखा 'I Love You Modi ji, वायरल हुआ मैसेज