केजरीवाल के कारनामे की खुली पोल, छवि चमकाने के लिए 1.58 करोड़ में खरीदे फेसबुक लाइक

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक और कारनामा सामने आया है। दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ है कि खुद को आम आदमी का मसीहा बताने वाले केजरीवाल जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी छवि चमकाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर युग पुरुष के नाम से प्रचलित सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने के लिए भारी-भरकम खर्चा कर रहे हैं। इसी खर्च का सुबूत सामने भी आ चुका है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने जनता से फेसबुक पर संवाद कायम करने के लिए ‘टॉक टू एके’ नाम से जो प्रोग्राम कराया। उसे सोशल मीडिया पर हिट कराने के लिए पूरे 1.58 करोड़ रुपये जनता के लुटाए गए। ताकि खूब लाइक्स बटोरी जा सके। हर दिन 10-10 लाख रुपये फेसबुक, गूगल आदि पर लाइक बटोरने के लिए खर्च हुए।  ताकि अधिक से अधिक लोगों तक अपना बखान भरा संदेश पहुंचाया जा सके। ॉ

इसे भी पढ़िए :  वीडियो बनाने वाले जवान के मकसद पर बीएसएफ ने उठाए सवाल, कहा- दागदार रहा है करियर

देखिए कहां कितना खर्च किया केजरीवाल ने

प्लेटफार्म    खर्च       सोशल मीडिया रीच      पर डे खर्च

फेसबुक  60 लाख          1.8 करोड़            छह लाख

यू ट्यूब   25 लाख           20 लाख               12 लाख

इसे भी पढ़िए :  गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को कहा हिजड़ा और भी कई बांटने वाली बातें...देखिए वीडियो

गूगल डिस्प्ले एड   20 लाख   40 लाख          10 लाख

फेसबुक पोस्ट इवेंट  20 लाख  60 लाख

फिजूलखर्ची पर प्रशांत भूषण ने मांगा जवाब

कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने इस शाहखर्ची पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि खुद की प्रशंसा करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से टॉक टू एके प्रोग्राम करने में 1.58 करोड़ के खर्च का क्या मतलब है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दो साल: क्या कहता है 'आप' की सरकार का रिपोर्ट कार्ड ? देखें वीडियो

 

नीचे दस्तावेज में देखिए – केजरीवाल की छवि चमकाने के लिए सोशल साइटों को दिए गए खर्चे का ब्योरा

kejri-1

इससे पहले भी केजरीवाल फिजूलखर्जी के विवादों में घिर चुके हैं, कब और कैसे, जानने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse