BCCI को सुप्रीम झटका, लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर पुनर्विचार याचिका खारिज

0
जस्टिस लोढ़ा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीसीसीआई में सुधारों के संबंध में जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दायर की गई बोर्ड की पुनर्विचार याचिका मंगलवार को खारिज हो गई। गौरतलब है कि 18 जुलाई को सर्वोच्च कोर्ट ने बीसीसीआई को जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने का फैसला सुनाया था, जिस पर BCCI ने 16 अगस्त को पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चैंबर में फैसला किया है। यह फैसला सीजेआई टीएस ठाकुर और जस्टिस एसए बोबड़े की बेंच ने दिया।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने BJP को दी गठबंधन तोड़ने की खुली चुनौती

याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर फिर से विचार करे और इसके लिए पांच जजों की बेंच बनाई जाए। यह भी मांग की थी कि बेंच में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर न हों। याचिका के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का फैसला कई मायनों में सही नहीं है। जस्टिस लोढ़ा पैनल न तो खेल के विशेषज्ञ हैं और न ही उनकी सिफारिशें सही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पैनल का गठन कर एक तरह से अपने फैसले की आउटसोर्सिंग की है। बीसीसीआई के लिए संसद में कोई कानून नहीं बनाया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  टूंडला स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डिब्बे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse