पौराणिक काल में जिस तरह माता कैकई ने प्रभु राम को 14 वर्ष का वनवास दिया था उसी प्रकार दिल्ली में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। एक मां ने अपने 14 साल के बच्चे को कथित रूप से सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योकि वह बहुत उपद्रवी था और वह उसकी गलत हरकतों तंग आ चुकी थी। बच्चे की मां केंद्रीय मंत्रालय में काम करती है और लोधी रोड पर एक सरकारी फ्लैट में रहती हैं। चाइल्ड वेलफेअर कमिटी यानी CWC ने इस बच्चे को बचाया जिसके बाद बच्चे ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह अपने घर के पास बने पार्क में रह रहा है और भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा है।
CWC ने पिछले सप्ताह इस बच्चे को लाजपत नगर स्थित चिल्ड्रेन होम में भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे को उसकी मां या फिर किसी रिश्तेदार के पास भेजने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में CWC के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। CWC के पास दर्ज कराए गए अपने बयान में पीड़ित बच्चे ने बताया कि घर में जब भी वह शैतानी करता था तो उसकी पिटाई की जाती थी और कमरे में बंद कर दिया जाता था। उसने बताया कि गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में उसने कुछ सालों तक पढ़ाई की लेकिन उसके बाद स्कूल छोड़ दिया।
अगला स्लाइड में पढ़े मां से झगड़े केे बाद छोड़ा बच्चे ने घर।
































































