मलयाली लेखक के पी रामानुन्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि एक गुमनाम पत्र में उन्हें धमकी दी गई है कि अगर वह छह महीने के अंदर इस्लाम नहीं अपनाते हैं तो उनके दाहिने हाथ और बायें पैर को काट दिया जाएगा। आप को बता दे कि पत्र रामनुन्नी के कोझीकोड के आवास पर छह दिन पहले भेजा गया था। लेखक ने कहा कि इस पत्र के पीछे कौन है इसका कोई संकेत नहीं है हालांकि यह समझा जाता है कि मलप्पुरम जिले के मनजेरी से भेजा गया है।