कहते हैं कि मां का प्यार नज़र आता है पर पिता का प्यार नज़र नहीं आता है क्योंकि पिता का प्यार इतना गहरा होता है कि उस प्यार को देखने के लिए आंखों की ज़रूरत नहीं होती उसे तो सिर्फ दिल से महसूस किया जाता है। याद कीजिये वो समय जब आपकी मां बड़े प्यार से आपके सिर पर हाथ फेरकर अपने प्यार का एहसाह कराती होगी पर पिता बस आपकी तरफ देखकर केवल यही पूछते होंगे ‘मेरे बच्चे को किसी चीज़ की ज़रूरत तो नहीं’। सोचिए ज़रा पिता का यह सब पूछना उनकी आंखों और बातों में कितना प्यार दिखाता है लेकिन पिता कभी अपने प्यार जाता नहीं पाते हैं।
पिता के इसी प्यार को ‘SUPER DANCER’ के स्टेज पर शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी ने कितनी खूबसूरती से अपनी कविता के जरिये जाहिर किया है, जिसे सुनकर शो के कंटेस्टेंट, जज और आडियन्स की आंखें नम हो गयी। इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 60 हज़ार लोगों ने इसे शेयर किया है।
आप भी देखें यह वीडियो
































































