‘SUPER DANCER’ का ये वीडियो देखकर आप भी रो पड़ेंगे

0
SUPER DANCER

कहते हैं कि मां का प्यार नज़र आता है पर पिता का प्यार नज़र नहीं आता है क्योंकि पिता का प्यार इतना गहरा होता है कि उस प्यार को देखने के लिए आंखों की ज़रूरत नहीं होती उसे तो सिर्फ दिल से महसूस किया जाता है। याद कीजिये वो समय जब आपकी मां बड़े प्यार से आपके सिर पर हाथ फेरकर अपने प्यार का एहसाह कराती होगी पर पिता बस आपकी तरफ देखकर केवल यही पूछते होंगे ‘मेरे बच्चे को किसी चीज़ की ज़रूरत तो नहीं’। सोचिए ज़रा पिता का यह सब पूछना उनकी आंखों और बातों में कितना प्यार दिखाता है लेकिन पिता कभी अपने प्यार जाता नहीं पाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  न्याय करते समय न्यायाधीशों को दिल भी होना चाहिए: न्यायमूर्ति दवे

पिता के इसी प्यार को ‘SUPER DANCER’ के स्टेज पर शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी ने कितनी खूबसूरती से अपनी कविता के जरिये जाहिर किया है, जिसे सुनकर शो के कंटेस्टेंट, जज और आडियन्स की आंखें नम हो गयी। इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 60 हज़ार लोगों ने इसे शेयर किया है।

इसे भी पढ़िए :  'बाहुबली' की मौत, सहवाग ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल

आप भी देखें यह वीडियो