निर्माता-निर्देशक करन जौहर हाल ही में सेरोगेसी के जरिये सिंगल पेरेंट बने हैं। उन्होने जैसे ही इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की, तो पूरे बॉलीवुड ने बधाईयां देनी शुरू कर दी। उन्होने इस खुशखबरी के साथ अपने दोनों बच्चों के नाम(यश और रुही) का भी एलान कर दिया। जिसके बाद से उनके पास बधाइयों का ताता लगा हुआ है लेकिन इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है कि करन शायद आखिरी कंवारे पिता बनने वाले सिलेब्रिटी होंगे। क्योंकि नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने पिछले साल ही सरोगेसी से जुड़े विधेयको को मंजूरी दे दी थी। हालांकि इस विधेयक को अभी संसद से पारित किया जाना बाकी है।
करन से पहले तुषार कपूर सेरोगेसी से पिता बने थे। तुषार पिछले साल जून में पिता बने थे। करण ने सरोगेसी से पिता बनने का फैसला ऐसे समय में किया जब सरकार इससे जुड़े कानून में बड़ा बदलाव होने वाला है। केंद्र सरकार के सरोगेसी (नियंत्रण) विधेयक 2016 को मंत्रिमंडल ने पिछले साल अगस्त में मंजूरी दी थी लेकिन अभी इसे संसद में पेश किया जाना है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश