ITI स्टूडेंट को चलती बस से दिया धक्का, सिर फटने से मौत

0
ITI स्टूडेंट

हरियाणा के केथल में ITI स्टूडेंट को चार युवकों ने चलती बस से से फेंक दिया जिसके बाद सिर फटने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की वजह बताई जा रही है। घटना हरियाणा में कैथल जिले में सिरसल गांव के नजदीक ये घटना हुई। बस से गिरते ही छात्र का सिर फट गया और खून बहने लगा।

हादसे के वक्त छात्र का चचेरा भाई साहिल साथ था, जो उसे दोस्तों की मदद से उठाकर अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साहित के बयान दर्ज किए। पुलिस ने साहिल की शिकायत पर गांव सिरसल के अमित, विनोद, रोहताश और अजय के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने छात्र का पोस्टमॉर्टम करवाया है। चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में अब नहीं छलकेगा जाम, जाने क्यो?

ITI स्टूडेंट मृतक छात्र के चचेरे भाई साहित ने बताया कि सिरसल गांव का रोहित (17) निसिंग आईटीआई में पढ़ता था। हर रोजकर की तरह वह और रोहित सुबह 7 बजे गांव से निसिंग के लिए निकला था। जिस बस में रोहित चढ़ा, उसमें पहले से ही चार युवक खिड़की पर लटके थे। रोहित ने उन्हें ऊपर होने के लिए कहा, लेकिन वे माने नहीं। इसी बात उनके बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी बढ़ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इतनी देर में चारों युवकों ने रोहित को पीटना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  हॉलिवुड अभिनेत्री चरमियान कार की मौत, दुर्लभ बीमारी से थीं ग्रस्त

पीटते पीटते उन्होंने रोहित को धक्का दे देकर चलती बस से गिरा दिया। नीचे गिरते ही रोहित का सिर फट गया और खून बहने लगा। यह देखकर आसपास के लोग घबरा गए और उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  अब आंध्रपंद्रेश में मरे हुये गाय का खाल निकालने पर ‘गो रक्षकों’ ने दो दलितों को पीटा