पाकिस्तान का पैगाम लेकर आया बाज, BSF ने किया यह हश्र-यहां पढ़िए

0
बाज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीमा सुरक्षा बल ने बीकानेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट अनूपगढ़ क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ट्रेन्ड बाज पकड़ा गया। हालांकि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना नहीं लगा था। आक्षंका जताई जा रही हैं की इसके उड़ान के दौरान वे कहीं गिर गया होगा। फिलहाल बाज को अनूपगढ़ के वन विभाग को सौप दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन करवाना हुआ गुनाह, जेल जाएंगे आरोपी

सूत्रों के मुताबिक बी.एस.एफ के बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बी.एस.एफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुए देखा। उसके बाद वह भारतीय सीमा में आकर बैठ गया, बाज काफी थका हुआ लग रहा था। सीमा चौकी पर तैनात बी.एस.एफ के सजग जवानों की जब बाज पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना तो नहीं लगा था लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  घबराए पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से की अपील, कश्मीर में भारत को बांध बनाने से रोको
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse