मोसुल में ISIS आतंकियों की आफत, महिलाओं के कपड़े पहनकर हो रहे चंपत

0
मोसुल

लोगों पर अत्याचार करने वाले आईएस आतंकी मौत सामने आई तो बुर्के में छुपते भागते दिखे। जी हां, ये सच है। इराक़ के मोसुल शहर को आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) के क़ब्ज़े से छु़ड़ाने के लिए इराक़ी सेना का बड़ा अभियान जारी है। जंग के दौरान इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गए।

इसे भी पढ़िए :  देखिए वीडियो: चीन ने कैसे एक ही रात में गिरा दिए ब्रिज

दरअसल, इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने आदेश दिया था कि आतंकियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को शहर से बाहर भेज दिया जाए। और इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ आतंकी भी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने की फिराक में थे।

इसे भी पढ़िए :  पाक में उड़े F-16 लड़ाकू विमान, दहशत में लोग, सरकार ने इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे किया बंद

ब्रिटिश अखबार द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्दिश फौज ने मोसुल के बाहर महिलाओं के कपड़ों में आईएसआईस के इन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा। कहा जा रहा है कि बगदादी अभी मोसुल के अंदर ही अपने कमांडरों के साथ फंसा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स का लालच देकर युवकों को बनाया जा रहा है आतंकी

वहीं, आतंकियों के के क़ब्ज़े से मोसुल शहर को छु़ड़ाने के लिए लड़ाई की अगुआई कर रहे अमेरिकी सेना के मेजर जनरल गैरी वोलेस्की ने कहा कि गुरुवार को हुए कई बड़े हमलों के पहले ही इस्लामिक स्टेट के कमांडर इलाके से भागने लगे।