एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, IGI पर आपात लैडिंग

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उदयपुर से उड़ान भर रहे एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट जाने से उसे इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति उतरना पड़ा। विमान में उस समय चालक दल के सदस्य सहित 108 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  अब बेहिचक बदल सकते हैं कपड़े, कैमरे का नहीं होगा खतरा

अधिकारियों ने बताया कि विमान (एयरबस 319 उड़ान नंबर एआई-327) ने करीब शाम 7:20 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि उसमें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनायी दी।

उन्होंने बताया कि घटना को उदयपुर इकाई के सीआईएसएफ जवानों ने देखा और तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया। एक निरीक्षण दल तुरंत सड़क मार्ग से रवाना हुआ जिसके बाद विमान के पायलट को सतर्क कर दिया गया और विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतार दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुरली मनोहर जोशी और वरुण गांधी को मिली जगह

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को चालक दल और सभी यात्रियों सहित सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि विमान में 108 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  सड़क दुर्घटना में पुलिस निरीक्षक की दर्दनाक मौत