UP चुनाव: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुरली मनोहर जोशी और वरुण गांधी को मिली जगह

0
फोटो: साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार(2 जनवरी) को तीसरे और चौथे चरणों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। पहले लिस्ट से गायब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी व सांसद वरूण गांधी को आखिरकार स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जगह मिल ही गई है। 40 नामों की इस लिस्ट में गांधी को 39वां स्‍थान मिला है।

इसे भी पढ़िए :  UP: आगरा जेल में 2 हजार से ज्यादा कैदियों की भूख हड़ताल जारी

गौरतलब है कि इससे पूर्व 21 जनवरी को पहले और दूसरे चरण के चुनावोँ के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और वरुण गांधी को शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व पर अपने वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा था।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: चुनाव आयोग ने 13 जिलों के डीएम व 9 एसएसपी को हटाया

हालांकि, पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में वरूण गाधी समेत पीएम मोदी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती, अरुण जेटली, वैंकया नायडू, स्मृति ईरानी, विनय कटियार और राजू श्रीवास्तव समेत 40 वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है। साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  UP विधानसभा चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची

आगे पढ़ें, लिस्ट में किसे मिली जगह?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse