समाजवादी पार्टी में पिता और पुत्र के बीच विवाद खत्म होने के बाद अब पार्टी टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। पार्टी टिकट नहीं मिलने से सपा के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी भी नाराज हैं। ऐसी खबर आ रही है कि मुख्तार बंधु बहुजनसमाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के संपर्क में हैं।
मंगलवार से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं। मुख्तार को मऊ, सिगबतुल्लाह को मुहम्मदाबाद से टिकट देने की खबर है, हालांकि बीएसपी और अंसारी बंधुओं ने अब तक पुष्टि नहीं की है। मुख़्तार जहां से चुनाव लड़ते थे सपा ने वहां का टिकट किसी दूसरे को दिया गया है। सपा से टिकट कटने के बाद से ही उनके बीएसपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।
मुख्तार अंसारी के एक करीबी जो उनका राजनीतिक कामकाज देखते हैं ने बताया कि गुरुवार को मायावती अंसारी बंधुओं के बीएसपी ज्वाइन करने घोषणा करेंगी।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करवाया था, लेकिन अलखिलेश इस विलय के खिलाफ थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर