टिकट ना मिलने पर सपा से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु हो सकते हैं बीएसपी में शामिल

0
सपा
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी में पिता और पुत्र के बीच विवाद खत्‍म होने के बाद अब पार्टी टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है। पार्टी टिकट नहीं मिलने से सपा के बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी भी नाराज हैं। ऐसी खबर आ रही है कि मुख्‍तार बंधु बहुजनसमाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर PM मोदी का जबरदस्त वार, BSP को बताया 'बहनजी सम्पत्ति पार्टी'

 

मंगलवार से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं। मुख्तार को मऊ, सिगबतुल्लाह को मुहम्मदाबाद से टिकट देने की खबर है, हालांकि बीएसपी और अंसारी बंधुओं ने अब तक पुष्टि नहीं की है। मुख़्तार जहां से चुनाव लड़ते थे सपा ने वहां का टिकट किसी दूसरे को दिया गया है। सपा से टिकट कटने के बाद से ही उनके बीएसपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी: योगी की जांच से घबराए भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए क्या दे रहे हैं सफाई

 

मुख्तार अंसारी के एक करीबी जो उनका राजनीतिक कामकाज देखते हैं ने बताया कि गुरुवार को मायावती अंसारी बंधुओं के बीएसपी ज्वाइन करने घोषणा करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का नया प्लान तैयार करेंगे अकेले ही प्रचार

 

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करवाया था, लेकिन अलखिलेश इस विलय के खिलाफ थे।

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse