टिकट ना मिलने पर सपा से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु हो सकते हैं बीएसपी में शामिल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जब सपा की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना तो मुख्तार के भाई को सिगबतुल्लाह को उन्होंने बुलाकर सपोर्ट करने को कहा था और अखिलेश ने इलैक्शन कमीशन को अपने सपोर्ट विधायकों का जो एफीडेविट दिया था उसमें सिगबतुल्लाह का नाम भी था।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन लिया गया वापस, शिवपाल यादव ने खुद किया एलान

 

सिगबतुल्लाह का कहना है कि बाद में अखिलेश ने उनसे कहा कि आप चुनाव प्रचार कीजिए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मउ सीट पर मुख्तार के खिलाफ अल्ताफ अंसारी को टिकट दिया और मुख्तार के भाई सिगबतुल्लाह की मोहम्मदाबाद सीट कांग्रेस को दे दी। अंसारी भाइयों का कहना है कि यह उनके साथ धोखा है।

इसे भी पढ़िए :  प्रशासन से इजाजत ना मिलने के बावजूद सहारनपुर पहुंचे राहुल गांधी

 

कौन है मुख्तार अंसारी

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर अवैध वसूली समेत कर आरोप हैं। इसके अलावा उन पर बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप है। 2012 में मुख्तार ने कौमी एकता दल बनाया था।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- वो 'साइकिल' चुनाव चिह्न के असली हकदार थे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse