जांच एजंसियों को शक, पेरिस थिएटर हमले से थे आइएस के संदिग्ध मोइदीन के ताल्लुकात

0
जांच एजंसी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआइए) ने तमिलनाडू से पकड़े गए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का संदिग्ध सदस्य और भारतीय नागरिक सुबहानी हजा मोइदीन की छानबीन कर यह पता लगाया है कि मोइदीन के तार पेरिस में हुए थिएटर हमले से जुड़े हुए थे। सुबहानी हजा मोइदीन पिछले साल नवंबर में पेरिस के एक थिएटर में हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को जानता था, लेकिन उसने ऐसा दिखावा किया कि उसे इस वारदात के बारे में कुछ पता ही नहीं था। इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  अंतिम सांसें गिन रहा है 'अंडरवर्ल्ड डॉन' दाऊद इब्राहिम, कराची के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया

केंद्रीय सुरक्षा एजंसियों और राज्य पुलिस बलों की मदद से एनआइए की ओर से की गई कार्रवाई में मोइदीन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया था। मोइदीन को गिरफ्तार कर एनआइए ने केरल के कुछ जजों और इस तटीय राज्य की सैर पर आने वाले विदेशी सैलानियों को निशाना बनाने की आइएस की साजिश नाकाम कर दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से गिरफ्तार किए गए मोइदीन में सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी भावनाएं भरी गईं और फिर उसकी भर्ती की गई। ‘उमरा’ करने का बहाना बना कर वह पिछले साल अप्रैल में चेन्नई से तुर्की के इस्तांबुल चला गया था।
इस्तांबुल पहुंचने के बाद वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए कुछ लोगों के साथ इराक के उस इलाके में चला गया जहां आइएस का नियंत्रण था। सूत्रों ने बताया कि इसी अवधि में मोइदीन ने पेरिस हमले के हमलावरों से मुलाकात की, जिसमें अब्दुलहमीद अबाऊद और सालह अब्दुस्सलाम शामिल थे। पिछले साल नवंबर में पेरिस के थिएटर में हुए हमले के दौरान जवाबी फायरिंग में अबाऊद मारा गया था जबकि अब्दुस्सलाम फ्रांस पुलिस की गिरफ्त में है।

इसे भी पढ़िए :  93 साल की ये महिला ऐसे ऐसे योगा करती है कि देख कर आप हैरान रह जाएंगे

अगली स्लाइड में पढ़ें मोइदीन ने इराक और सीरियाई हमलावरों से मुालाकात की बात कबूली। 

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse