अखिलेश यादव की तरफदारी में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, जताई हमदर्दी

0
शत्रुघ्न

उत्तर प्रदेश में सपा में पारिवारिक कलेह के वजह से घमासान मचा हुआ है जिसकी वजह से सीएम अखिलेश की छवि उभर कर सामने आ रही है। और इस घमासान में अब दूसरी पार्टी के नेता भी कूदते नजर आ रहे है। जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट करके कहा।

मुलायम, शिवपाल या सपा के किसी भी अन्य नेता के मुकाबले अखिलेश सहानुभूति बटोरने में ज्यादा कामयाब नजर आ रहे हैं। वजह है, विपक्षियों का उनके प्रति झुकाव। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर विधानसभा में अखिलेश की बहुमत साबित करने की बारी आई तो पार्टी उनका साथ देगी। इससे पहले भी राहुल गांधी कई मौकों पर अखिलेश का साथ देने की बात कह चुके हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो अखिलेश भी कांग्रेस का दामन थामने का मन बना चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘कसाब’ वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- अमित शाह जैसा बड़ा आंतकी कोई नहीं

अखलेश को दूसरी सबसे बड़ी सहानुभूति सपा के घोर विरोधी बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा से मिली। सिन्हा ने बाकायदा ट्वीट कर अखिलेश के प्रति भाव-भीनी संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश को जिस तरह फंसाया जा रहा है, उसे देखकर उनका दिल बैठा जा रहा है। उम्मीद है कि वह सियासी दलदल से सुरक्षित निकल आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  'साइकल' के लिए EC के दरबार में मुलायम का बेटे पर तंज, 'मरे हुए लोगों के साइन लेकर आए हैं अखिलेश'

पिछले करीब दो महीने से सपा में पारिवारिक कलह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। एक धड़ा अखिलेश के साथ दिख रहा है तो दूसरा उनके चाचा शिवपाल के साथ। अखिलेश के फैसलों पर सपा प्रमुख मुलायम भी धर्मसंकट में फंसते जा रहे हैं। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल यही है कि कुनबे को बचाएं या पार्टी को। यूपी चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे घरेलू घमासान से जूझ रही समाजवादी पार्टी को कहीं ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिलहाल सबको मुलायम के आखिरी फैसले का इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों को चुनौती देनी है तो, बाप-बेटे को होना पड़ेगा एक: आज़म खान