शिवापल ने किया अखिलेश पर वार, कहा 11 मार्च के बाद बनाऊंगा नई पार्टी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा में चल रही कलह जो कुछ दिनों से शांत पड़ी थी। अब वह दोबारा शुरू होती नजर आ रही हैं। शिवपाल ने चुनाव का पर्चा भरने के बाद एक बार फिर बिना नाम लिए भतीजे पर निशाना साधा और कहा कि वह यूपी चुनाव के बाद वह अपनी अलग पार्टी बनाएंगे। चुनाव आयोग की कोर्ट में ‘साइकल’ सिंबल और पार्टी की जंग हारने के बाद शिवपाल ने पहली बार खुलेआम पार्टी के ‘दंगल’ पर बोला।

इसे भी पढ़िए :  योगी का बढ़ा 'फैन क्लब', हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बनने को हर रोज 5000 लोग कर रहे आवेदन

पर्चा भरने के बाद शिवपाल ने अपने समर्थकों से कहा, ‘चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश सरकार बना लें और मैं 11 मार्च को अलग पार्टी बनाऊंगा।’ बता दें कि 11 मार्च को 5 विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के कई अच्छे नेता दूसरे दलों से लड़ रहे हैं और मैं उनके लिए प्रचार करूंगा। जो जीतने वाले प्रत्याशी से उसे टिकट नहीं दिया गया है।’ सिंबल की लड़ाई हारने के बाद से ही शिवपाल पार्टी में एकदम अलग-थलग पड़ गए थे। सोमवार को तो यह अफवाह फैली थी कि वह लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे है्ं। हालांकि शिवपाल ने इन अफवाहों को तुरंत ही खारिज कर दिया था। शिवपाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘मैं उन तमाम जगह प्रचार के लिए जाऊंगा जहां एसपी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव के करीबी लोग खड़े हैं।’

इसे भी पढ़िए :  राहुल-अखिलेश ने प्रेस कॉफ्रेंस कर किए ये 10 वादे, कहा 'PM मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है'

उन्होंने कहा, ‘ मैं बर्खास्त इसलिए हुआ, क्योंकि गलत काम रोक रहे थे। हमारा समर्थन कर दिया नेताजी ने और उसी दिन से हम पर भी हमला। नेताजी पर भी हमला। कौन लोग हमला कर रहे थे, जिन्हें नेताजी ने अपना सबकुछ दे दिया। जब नेताजी को हटाने की कोशिश चली तो मैंने सीएम से कहा कि सबकुछ ले लो। टिकट का अधिकार भी ले लो। केवल नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रहने दो। हमारा भी टिकट काट दो। पार्टी किसने बनाई, किसने संघर्ष किया, हम जानते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: मोदी मुस्लिमों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप ना करें: आजम खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse