सपा में चल रही कलह जो कुछ दिनों से शांत पड़ी थी। अब वह दोबारा शुरू होती नजर आ रही हैं। शिवपाल ने चुनाव का पर्चा भरने के बाद एक बार फिर बिना नाम लिए भतीजे पर निशाना साधा और कहा कि वह यूपी चुनाव के बाद वह अपनी अलग पार्टी बनाएंगे। चुनाव आयोग की कोर्ट में ‘साइकल’ सिंबल और पार्टी की जंग हारने के बाद शिवपाल ने पहली बार खुलेआम पार्टी के ‘दंगल’ पर बोला।
पर्चा भरने के बाद शिवपाल ने अपने समर्थकों से कहा, ‘चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश सरकार बना लें और मैं 11 मार्च को अलग पार्टी बनाऊंगा।’ बता दें कि 11 मार्च को 5 विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के कई अच्छे नेता दूसरे दलों से लड़ रहे हैं और मैं उनके लिए प्रचार करूंगा। जो जीतने वाले प्रत्याशी से उसे टिकट नहीं दिया गया है।’ सिंबल की लड़ाई हारने के बाद से ही शिवपाल पार्टी में एकदम अलग-थलग पड़ गए थे। सोमवार को तो यह अफवाह फैली थी कि वह लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे है्ं। हालांकि शिवपाल ने इन अफवाहों को तुरंत ही खारिज कर दिया था। शिवपाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘मैं उन तमाम जगह प्रचार के लिए जाऊंगा जहां एसपी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव के करीबी लोग खड़े हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ मैं बर्खास्त इसलिए हुआ, क्योंकि गलत काम रोक रहे थे। हमारा समर्थन कर दिया नेताजी ने और उसी दिन से हम पर भी हमला। नेताजी पर भी हमला। कौन लोग हमला कर रहे थे, जिन्हें नेताजी ने अपना सबकुछ दे दिया। जब नेताजी को हटाने की कोशिश चली तो मैंने सीएम से कहा कि सबकुछ ले लो। टिकट का अधिकार भी ले लो। केवल नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रहने दो। हमारा भी टिकट काट दो। पार्टी किसने बनाई, किसने संघर्ष किया, हम जानते हैं।’