शिवापल ने किया अखिलेश पर वार, कहा 11 मार्च के बाद बनाऊंगा नई पार्टी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
फाइल फोटो।

शिवपाल ने भतीजे पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने कांग्रेस से गठबंधन कर एसपी को कमजोर कर दिया है। अलग पार्टी की घोषणा करते हुए शिवपाल रो पड़े, उन्होंने कहा, ‘जानबूझकर मेरा कद छोटा किया जा रहा है। नेताजी का अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। बहुत से साथी दुखी हैं। मुझे भले ही भीख मांगनी पड़े लेकिन अपने साथियों को किसी को परेशानी में नहीं रहने देंगे। कमीशनखोरों के कारण मुझपर दबाव बनाया गया। नेताजी ने जिन्हें बढ़ाया, धन दौलत कमाया वही उन्हें अपमानित कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत कांग्रेस को 105 विधानसभा सीटें दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान,कहा यह विजय नहीं महाविजय है

बता दें कि राहुल-अखिलेश की रविवार को साझा प्रेस कान्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद ही मुलायम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने और जीतने में सक्षम है। इसीलिए पार्टी को किसी के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी। अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस गठबंधन से हमारी पार्टी के नेताओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे जो नेता हैं वह क्षेत्र में काम कर रहे थे। उनके टिकट कट गए हैं, अब वह क्या करेंगे? उन्होंने 5 साल के लिए मौका गंवा दिया।’ गठबंधन से नाराज मुलायम सिंह ने कहा कि मैं इस समझौते के खिलाफ हूं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता ने योगी सरकार से की अपील, आजम खान के खिलाफ करें कार्रवाई
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse