पाकिस्तान ने फिर की सीमा पर गोलीबारी, एक ही परिवार के छह लोग घायल

0
आरएस पुरा सेक्टर
प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार (25 अक्टूबर) को सीजफायर तोड़ा गया। इसमें एक ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, इलाज के लिए सभी लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार (23 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन के रूख का मुद्दा मिस्र के सामने उठाएगा भारत