‘PM मोदी ने वोटों के ध्रुवीकरण के लिए उठाया तीन तलाक का मुद्दा’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार(25 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे को इसलिए उठाया, क्योंकि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है।

ओवैसी ने संवाददाताओं को बताया कि ‘‘यह निश्चित तौर पर बहुत हैरान करने वाला है, लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। लेकिन प्रधानमंत्री ने शासन, भ्रष्टाचार, यादव परिवार की कलह के बजाय राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक को उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रचार अभियान का मुख्य मुद्दा बनाया।’’

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: तीन तलाक मुद्दे पर बड़ी चर्चा, झुक जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, लोकतंत्र में नहीं चलेगी मनमानी, फोन, मैसेज और खत से नहीं होंगे तलाक!

गौरतलब है कि तीन तलाक के काफी विवादित मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मोदी ने मुसलमानों में इस प्रथा की उत्तर प्रदेश में एक रैली में आलोचना की थी और इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की निंदा की थी।

हैदराबाद से सांसद ने कहा कि मोदी रचनात्मक मुद्दों पर जोर देने की बजाय ध्रुवीकरण के मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि आगामी चुनावों में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सकें।

इसे भी पढ़िए :  18 साल से जंजीरों में कैद था ये 'मजनू', आखिरकार हुआ रिहा

ओवैसी ने कहा कि ‘‘तलाक इस्लाम में सबसे नापसंद की जाने वाली चीज है। लोग अलग हो जाते हैं। लेकिन सिर्फ मुसलमानों को ही क्यों निशाना बनाया जाए?’’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार यदि मुस्लिम महिलाओं के बारे में इतनी ही चिंतित है तो वह देश भर में मुसलमानों को आरक्षण मुहैया करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

उन्होंने कहा कि अब यह विषय सुप्रीम कोर्ट में हैं, यह उपयुक्त होता कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में बात नहीं की होती। यह दर्शाता है कि भाजपा और प्रधानमंत्री के पास रचनात्मक विचारों की कमी है, यही कारण है कि वे राम मंदिर और तलाक के मुद्दे का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब के आगामी चुनावों में मतदाताओं का धुव्रीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।