पाक में भारतीय फिल्मों का बैन नहीं झेल पा रहे सिनेमाघर, रिलीज की योजना

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। पाकिस्तानी वितरक और फिल्म प्रदर्शक ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ की रिलीज को हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगी रोक को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आए तनाव के बाद पाकिस्तानी फिल्म प्रदर्शक और वितरक संघ ने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीकी लोगों पर प्रतिबंध की मांग के बाद प्रदर्शकों और सिनेमा मालिकों ने स्वेच्छा से यह निर्णय किया था।

इसे भी पढ़िए :  फरहान अख्तर ने दिया MNS को करारा जवाब कहा- 'रईस' को रिलीज होने के लिए नहीं दूंगा पांच करोड़

पाकिस्तानी प्रदर्शक और वितरक संघ के अध्यक्ष जोरेज लाशारी ने कहा कि इस तरह का कोई फैसला नहीं किया गया है और ना ही इस प्रतिबंध के बारे में घोषणा के लिए किसी संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए ‘नागिन’ की हॉटनेस

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सोमवार रात को क्वेटा पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज पर हमले के मद्देनजर कुछ योजनाओं को वापिस लिया गया है।

लेशारी ने कहा कि ‘‘हमारी बुनियादी मांग थी कि भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं के काम करने पर लगी रोक हटाई जाये और भारतीय अधिकारियों ने प्रतिबंध हटा लिया। यहां तक कि फवाद खान की फिल्म भारत में समय पर रिलीज हो रही है, जिसे हम लोग इस पूरे घटनाक्रम में सकारात्मक तरीके से देख रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम ने बनाया बीजेपी नेताओं को अपना फैन

उन्होंने कहा कि संघ ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन को निलंबित कर दिया था और यह प्रतिबंध नहीं था। लेशारी  ने कहा कि ‘पाकिस्तान सरकार ने हमसे नहीं कहा था कि हम भारतीय फिल्में दिखाना बंद कर दें। हमने अपने कलाकारों और देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाने के इरादे से स्वेच्छा से यह कदम उठाया था।’