फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाक से संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ‘‘संवेदनशील स्थिति’’ पर चिंता जताते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने तथा क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सहयोग के लिए मिलकर काम करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा

उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2003 के संघर्ष विराम का पालन किया जाएगा। हमारी भावनाएं नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों के साथ हैं, क्योंकि ऐसे तनाव के समय सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें ही उठानी होती है।

इसे भी पढ़िए :  2008 मालेगांव ब्लास्ट: कर्नल पुरोहित को मिली जमानत

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को संयम बरतनी चाहिए और सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाने के लिए संवाद की खातिर सभी तरीकों का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़िए :  विनोद खन्ना की फिल्म ‘इनकार’ देखकर छात्र ने किया अपहरण फिर कत्ल

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच टकराव एवं कटुता से किसी भी देश के लिए अनुकूल नतीजा नहीं मिला है। सभी लंबित मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।