रांची में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी खराब रही। पूरी टीम 48.4 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजी रही। ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली और विराट कोहली ने 45 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी भारतीय उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।