रांची वनडे: न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यूजीलैंड के विकेट

न्यूजीलैंड का पहला विकेट टॉम लाथम (39) का गिरा। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। दूसरा विकेट मार्टिन गप्टिल (72) का गिरा। गप्टिल को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। तीसरा विकेट कप्तान केन विलियम्सन (41) का गिरा। उन्हें अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में फंसाया। चौथा विकेट जैम्स नीशाम (6) का गिरा। उन्हें भी मिश्रा ने अपने जाल में फंसाया. पांचवां विकेट वाटलिंग (14) का गिरा. उन्हें धवल कुलकर्णी ने पवेलियन की राह दिखाई. छठा विकेट रॉस टेल के रूप में गिरा. टेलर (34) के स्कोर पर रन आउट हुए. न्यूजीलैंड का सातवां विकेट एंटन डेविच (11) का गिरा. उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्‍ट: कोहली के शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहले दिन का स्‍कोर 267/3

गप्टिल को मिला जीवनदान

मार्टिन गप्टिल को 29 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला. स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.

इसे भी पढ़िए :  कटक वनडे: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने दो-एक की बढ़त बना रखी है. इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.  एंटन डेविच और ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमहरा की जगह धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया है.

इसे भी पढ़िए :  केबिन क्रू चीफ के कपड़ों पर नहीं थी प्रेस, जूते भी थे गंदे, कमांडर ने निकाल दिया फ्लाइट से बाहर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse