मिस्त्री ने फोड़ा नैनो बम, रतन टाटा के जवाब का इंतज़ार

0
कोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई : टाटा उद्योग समूह के चेयरमैन पद से अचानक हटाये जाने से आहत साइरस मिस्त्री ने रतन टाटा के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं और कहा है कि कंपनी में उन्हें ‘एक निरीह चेयरमैन’ की स्थिति में ढकेल दिया गया था। एक गोपनीय लेकिन विस्फोटक मेल में मिस्त्री ने टाटा नैनो कार को भी लेकर अहम खुलासे किए हैं। टाटा और अपने बीच बेहतर संबंध नहीं होने का स्पष्ट संकेत देते हुए उन्होंने अपने ईमेल में रतन टाटा द्वारा शुरू की गई घाटे वाली नैनो कार परियोजना का मुद्दा भी उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  आज से रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें खास बातें

उन्हेंने कहा कहा कि इसे भावनात्मक कारणों से बंद नहीं किया जा सका। एक कारण यह भी था कि इसे बंद करने से बिजली की कार बनाने वाली एक इकाई को ‘सूक्ष्म ग्लाइडर’ की आपूर्ति बंद हो जाती। उस इकाई में टाटा की हिस्सेदारी है। मिस्त्री ने आरोप लगाया है कि यह रतन टाटा ही थे जिन्होंने समूह को विमानन क्षेत्र में कदम रखने को मजबूर किया था और उनके लिए (मिस्त्री के लिए) एयर एशिया और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ हाथ मिलाना एक औपचारिकता मात्र बची थी।
अगले पेज पर पढ़िए – मिस्त्री नी टाटा पर आरोपों की झड़ी लगाई

इसे भी पढ़िए :  उद्योगपति हिंदुजा ब्रदर्स ने की पीएम की तारीफ, कहा- दुनिया के सबसे अच्छे पीएम में हैं मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse