ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर 4 राज्यों में हंगामा

0
ऐ दिल है मुश्किल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बालीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में हिंदू संगठनों के हंगामे की वजह से कई टॉकीजों में शो रद्द करने पड़े।

प्रदर्शन करने वालों ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म दोबारा चलाई तो टॉकीजों में घुसकर तोड़फोड़ की जाएगी। हालांकि, महाराष्ट्र में शांति है, जबकि यहीं से इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए थे। बता दें कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है। उड़ी हमले के बाद पाक कलाकारों का भारत में विरोध हो रहा है। पहले से तैयार थे हिंदू संगठन

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया ने हमें सुस्त बना दिया है: ऐश्वर्या राय

शुक्रवार को जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई, पहले से विरोध के लिए तैयार बैठे हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों में घुसकर हंगामा कर दिया। इससे कई जगह शो रद्द करने पड़े। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ‘हिंदू सेवा परिषद’ के कार्यकर्ताओं ने समदड़िया मॉल के मल्टीप्लेक्स से दर्शकों को बाहर निकाल दिया। सुबह 9 बजे शो शुरू होते ही कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे। उन्होंने फिल्म के पोस्टर फाड़े और उनमें आग लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: ताजिया जूलूस के दौरान हंगामा, वाहनों और दुकानों में लगाई आग, देखें वीडियो

जबलपुर में यह फिल्म तीन टॉकीजों में रिलीज हुई है। हंगामे के चलते सभी जगह शो रद्द करने पड़े। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने चेतावनी दी कि अगर शो दुबारा शुरू हुए, तो टॉकीजों में तोड़फोड़ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, 15 दिन पहले हमने प्रशासन को इस बारे में चेताया था, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्वालियर में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया। मुरार में श्री टॉकीज पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकारों की फिर होगी भारत में वापसी, दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में करेंगे शिरकत

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse