जम्मू कश्मीर में शहीद हुए BSF के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने की ऐलान किया। वीरवार को पिहोवा पहुंचे खट्टर ने कहा कि सुशील की शहादत ने युवाओं में ओर जोश भर दिया है। उनकी ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
हरियाणा के फैंसी कॉलोनी स्थित निवासी पर पहुंचकर सीएम खट्टर परिजनों से मिले और शहीद सुशील कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान शहीद की पत्नी सुनीता रानी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र को पढ़ने के बाद सीएम खट्टर ने आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने शहीद के परिजनों को दी जाने वाली राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया है। देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सैनिक देश की सीमाओं पर डटे रहें। सरकार उनके परिवार का पूरा ध्यान रखेगी।
पिछले रविवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में आरएसपुरा सेक्टर पर तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार शहीद हो गए थे। पिहोवा की फैंसी कॉलोनी निवासी सुशील के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम ने पत्रकारों से कहा कि सुशील की शहादत ने युवाओं में ओर जोश भर दिया है। सुशील की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद राजकुमार सैनी, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, विधायक सुभाष सुधा, विधायक डॉ. पवन सैनी, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, नपा चेयरमैन अशोक सिंगला ने शहीद सुशील के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-