दिवाली पर दीयो का महत्व जानिए

0
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिवाली जिसे रोशनी का त्यौहार कहते हैं। इस दिन हम दीये जलाकर न केवल बाहर का अंधेरा दूर करते हैं बल्कि हमारे मन को भी उल्लास के उजाले से भर देते हैं। इस दिन हर कोई अपने घर में दीये जलाकर प्रकाश फैलाते हैं। कहते हैं दिवाली पर दीये इसलिए जलाते हैं क्योकि इस दिन भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या वापिस लौटे थे। जिसके बाद सभी अयोध्या वासियों ने पूरे अयोध्या को दीयो से सजाया था।

इसे भी पढ़िए :  10 साल का बच्चा वजन 192 किलो - देखिए तस्वीरें

दीये घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, कहते हैं दीये जलाने से घर में सुख-समृद्धी आती हैं और जो भी नैगिटिव चीज होती हैं वह दूर हो जाती हैं। इसलिए दिवाली से दो दिन पहले से ही घर में दीये जलाए जाते हैं।  

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों का अगला मिशन 'टारगेट दिल्ली', खुफिया विभाग का अलर्ट, सुरक्षा विभाग चौकस
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse