सीमा पर हो रहे फायरिंग पर बोले राजनाथ- भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे

0
फायरिंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना और जवान पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे। सेना के जवानों पर भरोसा रखिए।

इसे भी पढ़िए :  Mother's Day 2017 : मदर्स डे पर मां को ऐसे सम्मान दे रहा गूगल, जानिए कब हुई इसकी शुरुआत

गृह मंत्री ने कहा कि आज देश दिवाली मना रहा है क्योंकि हमारे जवान सीमा पर देश के रक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार रात को एलओसी पर कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ भागने से पहले एक आतंकवादी ने बर्बरता की हदें पार करते हुए शहीद मनदीप के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जिंदा है BSF जवान तेजबहादुर, सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें वायरल करने में पाकिस्तान का हाथ

शहीद के भाई ने कहा कि सिर के बदले सिर चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। यह उन्हें प्रभावित करेगा। आतंकवाद ‘भस्मासुर’ है, जो उन लोगों को ही लील जाता है, जो उसे बढ़ावा देते हैं। कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा कि बॉर्डर के हालातों के पीछे पाकिस्तानी सेना है। जवान को अंगभंग करना निंदनीय है, भारत को इसे अंतरराष्ट्रीय फोरम पर उठाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  आपस में भिड़ गए पीएम मोदी के दो वरिष्ठ मंत्री, गृम मंत्री राजनाथ सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse