कुम्बले कभी समझौता नहीं करते- सचिन

0

लंदन:विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले को बेहतरीन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों को सिखाएंगे कि मैच में महत्वपूर्ण मौकों को कैसे अपने पक्ष में किया जाता है.

तेंदुलकर के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उस तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे जिन्होंने कुंबले को कोच चुना. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अनिल बेहतरीन खिलाड़ी है. कड़ा प्रतिस्पर्धी जो मैदान पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा. वह हर पल जीतने के लिए वहां रहेगा. अनिल के पास साझा करने के लिये बहुत कुछ है. वह सब कुछ जो उन्होंने लगभग 20 साल तक इस शानदार खेल को खेलते हुए सीखा है. ’’

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, शमी और उमेश यादव की हुई वापसी

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में हमेशा कई बड़े और महत्वपूर्ण मौके आते हैं और इन अवसरों पर कैसा रवैया अपनाना है यह महत्वपूर्ण है. हम कई तरह की रणनीति बनाते हैं लेकिन उन पर अमल करना मायने रखता है. खेलों में आपको सीख मिलती है आपको हर दिन सफलता नहीं मिलती कभी कभी आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है. ’’

इसे भी पढ़िए :  महिला कांग्रेस नेता के घर पर कबड्डी खिलाड़ी से गैंगरेप

तेंदुलकर से जब भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री की पद नहीं मिलने की निराशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस बैठक में जो भी बात की वह गोपनीय है. रवि का योगदान शानदार है और उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी. मैंने उनके साथ क्रिकेट खेली है और खेल के प्रति उनके रवैये को समझा है. ’’

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, गम्भीर पवेलियन लौटें