रियो ओलंपिक:1964 के बाद पहली बार जिमनास्टिक्स के फ़ाइनल में पहुंची भारतीय महिला

0

भारत की दीपा करमाकर ने रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है। वह ऐसा कर पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। साल 1964 के बाद वो पहली भारतीय हैं, जिन्होंने जिम्नास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है।

deepa karmakar creat history in rio Olyampics

पहले दिन और दूसरे दिन के लंबे इंतज़ार के बाद इतिहास रचते हुए जिम्नास्ट दीपा करमाकर और भारत के लिए खुशियां आ गई हैं। भारतीय जिम्नास्ट दीपा ने क्वालीफायर्स में आठवे पायदान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाइ किया। साल 1964 के बाद वो पहली भारतीय हैं, जिन्होंने जिम्नास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है । किसी भी महिला जिम्नास्ट का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना ही बहुत बड़ी बात थी लेकिन अब फाइनल में जगह बनाने के बाद ये करिश्मा और भी बड़ी हो गया है और भारत की पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है। दीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में बढ़ा भारतीयों को कद, US चुनाव में दो भारतीय भी जीते, कमला हैरिस ने रचा इतिहास