आतंकियों के जेल से भागने पर दिग्विजय ने पूछा ‘भागे हैं या भगाए गए हैं’

0
दिग्विजय सिंह
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के भागने की घटना पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी भागे गए हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए कि कहीं ये मिलीभगत का नतीजा तो नहीं।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों से निपटने के लिए पर्रिकर ने सेना को किया फ़्री हैंड !

दिग्विजय सिंह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि सिमी और बजरंग दल दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। ऐसे में इन आतंकियों के भागने के बाद प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा कि कहीं दंगा फसाद ना हो। इससे पहले खण्डवा से भी सिमी के लोग जेल तोड़ कर भागे और अब भोपाल की जेल से भी।
अगले पेज पर पढ़िए- सभी ट्वीट्स

इसे भी पढ़िए :  अब आम जनता के लिए खुलेंगे राष्ट्रपति भवन के दरवाजे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse