पुश-अप्स करते हुए नजर आए इमरान खान, देखें वीडियो

0
पुश-अप्स

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान ख़ान नियाजी किस तरह से अब पुश-अप्स करते हुए नजर आ रहे है। 65 वर्ष की इस उर्म में भी इमरान खान ने 10 या 20 नही बल्कि पूरे 50 पुश-अप किए, इस वीडियो में इमरान खान स्टेज पर पुश-अप के काम्पटीशन में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पहले PoK से निकले पाक तभी हल होगा कश्मीर का मसला- गिलगित-बालिस्तान नैशनल कांग्रेस

इमरान खान ने 1996 में ख़ान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (न्याय के लिए आंदोलन) नाम की एक छोटी और सीमांत राजनैतिक पार्टी की स्थापना की और उसके अध्यक्ष बने और जिसके वे संसद के लिए निर्वाचित केवल एकमात्र सदस्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी दस्तावेजों ने खोली पोल, पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान था जिम्मेदार

वीडियो में देखिए किस तरह से इमरान ने लगाए पुश-अप्स-