मध्य प्रदेश के भोपाल सेन्ट्रल जेल से भागने और फिर उनको मार गिराए जाने पर पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि सभी आतंकियों को मारा देना बड़ी उपलब्धि हैं।
आर के सिंह ने कहा कि अगर यह सभी आतंकी भागने में कामयाब हो जाते हैं तो यह लोग नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाकर के वहां से निर्देश ले सकते थे और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। उनका कहना है कि इन आतंकियों के भागने के पीछे बड़ी प्लानिंग रही होगी। कौन-कौन उनसे मिलने आते थे, उन सब की जांच होनी चाहिए और जांच करवानी चाहिए। क्या इनको दिन ढलने के बाद जेल में बंद कर दिया जाता था या खुला रखा गया था? यह सब जांच की बात है।
साथ ही उन्होनें कहा कि अगर जेल में बंद कर दिया गया था तो फिर लोग कैसे बाहर निकले और भागने में कामयाब हुए और इकट्ठा क्यों रखा गया था। सिंह का कहना है कि जो उनको मारा गया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जो लोग उनको भगाने की बात कर रहे हैं, वह सवाल ठीक नहीं है। इससे ऐसे लोग की विकृत मानसिकता पता चलती है।