नई दिल्ली: आतंकवादी थे या रजनीकांत 32 फ़ीट की दीवार कूदी तो कूदी कैसे। भोपाल एनकाउंटर को लेकर अब राज्य सरकार पर चौतरफा वार हो रहे हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बोला है कि यह है मोदी राज जहां फ़र्ज़ी एनकाउंटर, फ़र्ज़ी केसेस… बावजूद इसके सवाल जवाब में उलझी सरकार को समझ नहीं आ रहा कि इस मामले से अब निपटा कैसे जाए। बकौल पुलिस अधिकारी आईजी योगेश चौधरी का कहना है कि आत्म रक्षा के दौरान पुलिस ने उन पे गोली चलाई जिसमें वो आठों मारे गए। जबकि वीडियों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उन आठों के पास कोई हथियार थे ही नहीं। कुछ ही देर बाद वीडियो में एक अधिकरी वायरलेस में यह कहते हुये सुना गया कि कुछ लोग हमसे बात करना चाह रहे हैं और कुछ लोग पीछे से भागने की फ़िराक में हैं। इनको चारों तरफ़ से घेर लिया जाए।
सवाल उठाने वालों की लंबी फ़ेहरिस्त हैं, AMIM के सांसद ओवैसी हों या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सभी ने सीधे तौर पर सरकार को घेरना चालू कर दिया है और हर कोई सवाल दाग़ रहा है कि सरकार खुद ही इनस्टियूशन बनना चाह रही हैं। यहां फ़र्ज़ी और फ़रमाईशी एनकाउंटर खुले तौर पर देखा जा सकता है।
































































