पटना : त्रिपुरा के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद जम्मू-कश्मीर जा रहे बांग्लादेश के दो लोगों को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने बिहार के बरौनी में पकड़ लिया। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से उनकी गिरफ्तारी हुई। दोनों के पास से बांग्लादेश के तीन मोबाइल सिम और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने कहा कि कि उन्हें बांग्लादेश से जम्मू-कश्मीर बुलाया गया था। बिहार पुलिस की एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है।
बरौनी में आरपीएफ के इंस्पेक्टर आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यवहार देखकर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ शुरू की गई तो दोनों के बांग्लादेशी होने की जानकारी मिली। उन्होंने अपना नाम मोहम्मद मुस्तफा कमाल और मोहम्मद सलीम बताया है। यह भी पता चला है कि दोनों हाल तक बांग्लादेश के एक शरणार्थी कैंप में थे। उसके पहले म्यांमार के कैंप में रहे थे। दोनों हाल में ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे थे। फिर जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। वे किसी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। एटीएस उनसे पूछताछ के बाद किसी आतंकी नेटवर्क के पर्दाफाश होने की उम्मीद जता रही है।