क्रेग ब्राथवेट की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने 26 साल में पहली बार पाकिस्तानी टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात दी है।
2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत को छोड़ दें तो यह कैरेबियाई द्वीपों के बाहर टीम की पहली जीत है। साथ ही यह वेस्टइंडीज की पिछले 14 टेस्ट मैचों में पहली जीत भी थी। जेसन होल्डर की कप्तानी में भी टीम ने पहली बार जीत का स्वाद चखा। इसके साथ नौ साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम को जीत हासिल की है।
वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 5 विकेट पर 114 रनों से आगे खेलने उतरी तो उसे 39 और रनों की जरूरत थी। ब्राथवेट और शेन डॉरिच किसी भी कीमत पर इस मौके को चूकना नहीं चाहते थे। ब्राथवेट ने वहाब रियाज की पहली गेंद पर चौका लगाकर दिन की शानदार शुरुआत की। इसके बाद डॉरिच ने यासिर शाह की शॉट पिच गेंद पर चौका लगाया। पारी लय पकड़ चुकी थी और वेस्टइंडीज ने 7.2 ओवरों में 39 रन हासिल कर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले, वेस्ट इंडीज ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन बुधवार को चौथी पारी में मिले 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे। पाकिस्तान पहले ही शुरुआती दो मैच जीत चुका था। इस जीत के बाद हालांकि पाकिस्तान का 9-0 से सफाए का सपना भी टूट गया। पाकिस्तान ने इससे पहले टी20 और वनडे इंटरनैशनल दोनों सीरीज में 3-0 से जीती थीं।