नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल न करे। गंभीर का मानना है कि स्पिनर ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज का भाग्य तय करेंगे, जिसका पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा।
गंभीर ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम हमेशा ही छुपे रुस्तम की तरह रही है, कोई भी उन्हें ऊंचा करके नहीं आंकता है, लेकिन उन्होंने हमेशा ही हर तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
तीनों कीवी स्पिनर होंगे अहम
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘उनकी टीम अच्छी है। उनके पास तीन स्पिनर (मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और मार्क क्रेग) शामिल हैं और जिस भी टीम के स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करेंगे, उसी से सीरीज के नतीजे का फैसला होगा।’’ गंभीर ने हाल में समाप्त हुई दलीप ट्राफी में इंडिया ब्लू की अगुवाई करते हुए उसे आसानी से खिताब दिलाया, साथ ही प्रत्येक पारी 80 रन के औसत से 320 रन भी जुटाए।
अगले पेज पर जानिए अपने चयन को लेकर क्या बोले गंभीर