काफी समय से ऐसा माना जा रहा था कि WWE के सबसे दिग्गज फाइटर अंडरटेकर अब वापिस नही आएगें इस प्रकार के विवाद हुए थे कि वह फाइट करने के लायक नही बचे हैं। लेकिन इन सब के बाद अब वह वापसी करेगें।
कुछ इस प्रकार की भी खबर थी कि वो चोटिल हैं, तो कभी खबर आ रही थी कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है। एक तस्वीर में बैसाखी के साथ दिखने के बाद इन खबरों को हवा मिली। अंडरटेकर अप्रैल 2016 से ही डब्ल्यू डब्ल्यू ई में नजर नहीं आए हैं। रेसलमेनिया 32 में शेन मैकमेन के साथ ‘हैल-इन-ए-सैल’ मैच जीतने के बाद से ही अंडरटेकर की डब्ल्यू डब्ल्यू ईसे गैर-मौजूदगी ने कई तरह की अफवाहों को जन्म दिया।
हालांकि अब डब्ल्यू डब्ल्यू ई इन तमाम अटकलों और अफवाहों पर विराम लगा दिया और साफ किया है कि अंडरटेकर कब डब्ल्यू डब्ल्यू ई में वापस नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 नवंबर को ‘स्मैकडाउन लाइव’ के एपिसोड में वापसी करेंगे। यह ‘स्मैकडाउन लाइव’ का 900वां एपिसोड होगा। इस बात की पुष्टि मोहेगन सन एरिना के ट्विटर अकाउंट से की गई है। इसी एरिना में ‘स्मैक़डाउन लाइव’ के 900वें एपिसोड का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंडरटेकर रेसलमेनिया में किससे लड़ेंगे।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-