जवान सुसाइड केस में नया खुलासा, जवान ने पेंशन एकाउंट पर ले रखा था बड़ा लोन

0
राम किशन ग्रेवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने अपने पेंशन अकाउंट पर 3.5 लाख रुपए का लोन ले रखा था। इस बात का दावा इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। राम किशन का वह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भिवानी ब्रांच में था उसी खाते में रामकिशन की पेंशन आया करती थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि लोन का पैसा ना चुका पाने से परेशान होकर ही राम किशन ने सुसाइड किया हो। एसबीआई ब्रांच पर पूछताछ से पता चला कि लोन 2015 में लिया गया था। एक अधिकारी ने बताया, ‘मई के आखिर में ग्रेवाल ने अपने पेंशन अकाउंट पर 3.5 लाख रुपए का कर्ज लिया था।’ हालांकि, लोन के पैसे के बारे में रामकिशन के परिवार को जानकारी नहीं है। राम किशन के बेटे जसवंत ने कहा कि उनको बैंक से लिए गए लोन के बारे में कुछ नहीं पता। जसवंत ने कहा, ‘मुझे और मेरे भाईयों को पिताजी के लोन लेने के बारे में नहीं पता।’
अगले पेज पर पढ़िए- बैंक ने कहा- हमने नहीं की कोई गलती

इसे भी पढ़िए :  'कश्मीर में छह महीने में आतंकी संगठनों में शामिल हुए 50 युवा'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse