चीन को हरा भारतीय महिला टीम बनी एशियन हॉकी चैंपियन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना दम दिखाते हुए शनिवार(5 नवंबर) को चीन को हराकर पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। दीपिका के खेल के अंतिम मिनट में किए गए गोल के दम पर भारत ने फाइनल में चीन को 2-1 से पराजित किया।

इसे भी पढ़िए :  महंगाई से राहत, पेट्रोल एक रूपये प्रतिलीटर तो डीजल दो रूपये प्रति लीटर सस्ता

भारत की ओर से दीप ग्रेस इक्का ने तीसरे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन चीन ने दूसरे हाफ़ में 44वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच खत्‍म होने से पहले 60वें मिनट में दीपिका ने एक और गोल कर भारत को खिताबी जीत दिलवा दी।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा के दलित सांसद और नेता दलित विरोधी छवि को सुधारने के लिए आक्रामक अभियान चलाएंगे

इस जीत से भारत ने चीन के हाथों एक दिन पहले आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। पिछले (2013) संस्करण में भारतीय टीम जापान से हारकर उपविजेता रही थी।

इसे भी पढ़िए :  आए नवरात्रे माता के... PM मोदी और CM योगी ने भी रखा 9 दिन का उपवास, मंदिरों में गूंजे मैया के जयकारे

इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम हस्तियों ने टीम को बधाई दी। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी मलेशिया में समाप्त हुई एशियन पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीती थी।