8300 करोड़ रुपए से अधिक के सौदे करेंगे भारत-ब्रिटेन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान भारत व ब्रिटेन एक अरब पौंड (8300 करोड़ रुपये) से अधिक के कारोबारी सौदे करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में थेरेसा मे यूरोप से बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत को ‘अच्छी व रचनात्मक’ बताते हुए थेरेसा ने कहा कि नेता के रूप में वे दोनों अपने नागरिकों की आजीविका में सुधार, रोजगार सृजन, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे में निवेश तथा भावी की प्रौद्योगिकियों के समर्थन की दिशा में काम कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के परमाणु हथियार और सामग्री कहीं आतंकी समूहों के हाथ ना लग जाएं : अमेरिका

मोदी की स्मार्ट शहर परियोजना की बात करते हुए टेरीजा ने कहा कि उन्होंने एक नई भागीदारी पर सहमति जताई है, जिससे सरकारें, निवेशक व विशेषज्ञ एक साथ आकर शहरी विकास आदि के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ब्रिटेन की कंपनियों को पास साल में दो अरब पौंड का कारोबार मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा पड़ा महंगा, धोखाधड़ी के आरोप में मालिक गिरफ्तार

थेरेसा ने भारत में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजी जुटाने में सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि लंदन में पहला मसाला बांड जुलाई में पेश किया गया और उसके बाद से 90 करोड़ पौंड मूल्य के बांड (रुपये) जारी किए जा चुके हैं। अगले तीन महीनों में 60 करोड़ रुपये मूल्य के चार और बांड जारी किए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  तनातनी के बीच बौखलाए पाकिस्तान ने आज से बंद की मुंबई-कराची विमान सेवा