चलती ट्रेन में सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0

बिहार के हाजीपुर सदर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है जो यात्रिओं के कीमती सामानों पर हाथ साफ़ किया करते थे। गिरोह इतना शातिर था की लूटेरे गाड़िओं में यात्री बन बैठ जाते थे फिर एक चोर बड़ी सफाई से यात्री के बैग को सर्जिकल ब्लेड से काट कीमती सामान निकाल लेता था। फिर उतनी ही सफाई से चलती गाडी में ही कटे बैग को सुई धागे से सील भी देता थ।

इसे भी पढ़िए :  शराब बनाने में एक्सपर्ट महिलाएं गिरफ्तार, 32 लीटर कच्ची शराब बरामद

 

गिरफ्तार आरोपिओ के पास से सर्जिकल ब्लेड , सुई-धागा और फेवीक्विक के साथ कई सामान जप्त किया गया है। चौंकाने वाली बात ये है की दस के गैंग में सभी आरोपी एक ही गांव से है।

इसे भी पढ़िए :  पहले हाइवोल्टेज ड्रामा और फिर सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार... पढ़िए गिरफ्तारी की पूरी कहानी