कौए की चालाकी देख इंसान भी दंग

0

3 मिनट में कौए ने हल किया 8 लेवल मल्टीस्टेज पजल गेम
हम सभी ने बचपन में एक कहानी जरूर पढ़ी होगी। जिसमें एक प्यासा कौआ अपनी चालाकी से घड़े में पत्थर डालकर पानी को उपर लाता है और अपनी प्यास बुझाता है। प्यासे कौए की ये कहानी हमारी किताबों में ही सिमट कर रह गई है और हमने कभी भी कौए की चालाकी को अपनी आंखों से नहीं देखा। लेकिन हम आपको कौए की चालाकी का एक ऐसी वीडियो दिखा रहे हैं जिसे देखकर आपको कौए के दिमाग के बारे में अंदाजा लग जाएगा। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एवोलूशनेरी साइक्लॉजी के प्रवक्ता एलेक्स टेलर ने चिड़ियों के दिमाग की क्षमता मांपने के लिए एक ‘8 स्टेज मल्टीलेवल पजल’ गेम का परीक्षण किया। इस दौरान एलेक्स ने एक ‘007’ नाम के एक कौए के सामने तीन 5 बॉक्स रखे। तीन बॉक्सों में तीन छोटे पत्थर रखे गए और बाकी के दो बॉक्सों को खाली छोड़ा गया। कौए को इन लकड़ी के सहारे इन तीनों पत्थरों को निकालना था और बाकी बचे दो बॉक्सों में से सही बॉक्स को चुनकर उनमें पत्थरों को डालना था।

इसे भी पढ़िए :  होडां की कारों में आई यह बड़ी गड़बड़ी! कंपनी वापस बुला रही कारें

बेहद ही मुश्किल दिख रहे इस काम को कौए ने महज तीन मिनट में ही पूरा करके ये साबित कर दिया कि चालाकी के मामले में कौए भी इंसानों से कम नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस