मोदी और ट्रंप की बढ़ेगी दोस्ती, आतंक के खिलाफ मिलेगा पूरा साथ: ट्रंप के सलाहकार

0
दोस्ती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत अच्‍छे दोस्‍त बनेंगे और वह भारत के साथ दोस्ती को मजबूत करने की दिशा में काफी काम करेंगे। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत को अमेरिका का पूरा साथ मिलेगा। ट्रंप के एक सलाहकार ने दावा करके बताया हैे कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती और ज्यादा बढेगी और आंतकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएगें।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी के बारे कुछ ऐसा कहा है जो किसी पाकिस्तानी को पसंद नहीं आएगा!

रॉयटर्स को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में अमेरिका स्थित बिजनसमैन और भारतीय-अमेरिकी वोटरों के मामले में ट्रंप के अडवाइजर शलभ कुमार ने कहा कि दोनों नेता बेस्‍ट फ्रेंड साबित होंगे। शलभ ने कहा कि सिर्फ दोनों देश ही बढ़‍िया दोस्‍त साबित नहीं होंगे बल्कि मोदी और ट्रंप भी दोस्ती करेगें। ट्रंप मेरे जरिए मोदी को जानते हैं और वह मोदी के बारे में और ज्‍यादा जानने के लिए काफी उत्‍सुक हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में शलभ ने कहा कि जल्‍द ही ऐसा होगा, लेकिन फिलहाल ट्रंप अभी बिजी हैं।

इसे भी पढ़िए :  बुजुर्ग बांग्लादेशी पर्यटकों को अब पांच वर्ष का मिलेगा भारतीय वीजा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के मद्देनजर दक्षिण एशिया की सुरक्षा पर ट्रंप की क्‍या नीति होगी, इस पर शलभ ने ऐसे संकेत दिए कि भारत को नई अमेरिकी सरकार का पूरा साथ मिलेगा। उन्‍होंने कहा, ‘वह पहले ही सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्‍होंने ऐसा तब किया जब कोई भी इस बारे में नहीं बोल रहा था। वह पहले ऐसे राष्‍ट्रपति हैं जिन्‍होंने इस चीज को माना है, उन्‍होंने माना है कि पाकिस्‍तान आतंकवाद प्रायोज‍ित करने वाला देश है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रायन का आरोप- ट्रोल करने वालों को फॉलो करते हैं PM मोदी, बचाव में उतरीं स्मृति ईरानी

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse