पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे ट्रंप, राष्ट्रपति ओबामा ने की मेजबानी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सत्ता के सुचारू ढंग से हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए गुरुवार(10 नवंबर) को व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी की। इस मौके पर ओबामा और ट्रंप ने एक-दूसरे की प्रशंसा की।

70 वर्षीय ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। उन्होंने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए मीडिया को अपने साथ आने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए कितने सही ? यहां पढ़ें

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी साथ रहीं जो प्रथम महिला मिशेल ओबामा से मिलने पहुंची। उनके साथ उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए माइक पेन्स भी थे। नवनिर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ओबामा की अमेरिकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं और उनकी विरासत को आगे नहीं ले जाने की बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  डोनल्ड ट्रंप का 100 दिन का मास्टर प्लान, गद्दी संभालते ही करेंगे ये बड़े काम, वीडियो में बताई 'मन की बात'

ओबामा ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता सत्ता का सुचारू ढंग से हस्तांतरण सुनिश्चित करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बात कर वह उत्साहित हैं, उन्होंने ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात को बहुत ही अच्छा और व्यापक बताया। ओबामा ने कहा कि अगर ट्रंप सफल होते हैं तो देश सफल होगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका संसद में रिकार्ड 5 भारतवंशी देंगे दस्तक