नई दिल्ली। चीन से तिब्बत को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे ऊंची बनी सुरंग का काम गुरुवार(10 नवंबर) को पूरा हो गया। इसकी लागत 17 करोड़ डॉलर (1131 करोड़ रुपये) आई है। इसका निर्माण सिचुआन-तिब्बत हाईवे पर किया गया है। यह सुरंग समुद्र से 6,168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चीन के रेलवे विभाग ने 2012 में इस सुरंग को बनाने का काम शुरू किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन प्रांत में सात किमी लंबी यह सुरंग चोला माउंटेन के शिखर को काटकर बनाई गई है। सुरंग से गुजरने के लिए दो-दो लेन की सड़कें बनाई गई हैं। अभी सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग का सफर बेहद मुश्किल भरा है।
20,236 फीट ऊंचाई पर बने इस रास्ते पर हिमस्खलन, पत्थर गिरने, भीषण ठंड और ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याएं आम हैं। जिस कारण 40 किलोमीटर के सफर में दो घंटे से अधिक समय लगता है। इस परियोजना के चीफ इंजीनियर ने कहा कि इस टनल का निर्माण काफी मुश्किल भरा था।